FeaturedJamshedpur

झामुमो नेताओं ने शहीद निर्मल महतो के 71 वे जयंती पर दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर। कदमा उलियन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने शहीद निर्मल महतो के 71 वे जयंती पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। सबसे पहले झामुमो नेताओं ने वीर शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष रामदास सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार, विधायक सविता महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य आंदोलनकारी प्रमोद लाल, झामुमो के केंद्रीय नेता शेख बदरुद्दीन, आस्तिक महतो, मोहन कर्मकार, लालटू महतो, गोपाल महतो, सरदार हरदेव सिंह मानगो, पिंटू लाल, सत्यनारायण गौड़, खुद उरांव सहित सैकड़ों झामुमो नेता उपस्थिति थे। इस अवसर पर झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वीर शहीद निर्मल महतो अमर रहे, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद, दिसुम गुरु शिबू सोरेन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

Related Articles

Back to top button