सांसद विद्युत वरण महतो औद्योगिक क्षेत्र में डीवीसी की बिजली आपूर्ति के लिए ऊर्जा मंत्री से लेकर : सुरेश 39
जमशेदपुर। बिस्टुपुर में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो लोकसभा सत्र के दौरान क्षेत्र के विकाश के लिए उनके द्वारा उठाए गए प्रश्न काल की चर्चा कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोन्थालिया और सिंहभूम चैम्बर के पूर्व सचिव सत्यनारायण अग्रवाल से करते हुए बताए की जमशेदपुर औद्योगिक नगरी में डीवीसी को पावर सप्लाए के लिए अधिकृत करने हेतु ऊर्जा मंत्री से मिले। जयपुर के लिए सीधी रेल सेवा की माँग रेल मंत्री किए तथा धालभूम गढ़ में हवाई अड्डा निर्माण में आ रही दिक़्क़तों को दुर करने की बात हुई साथ ही लोकसभा सत्र में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति का मामला उठाया इन सभी मुद्दों पर शीघ्र कार्य होने का आश्वासन मिला।
श्री सोन्थालिया ने सांसद से आग्रह किया की आमिक्रान के ख़तरे को देखते हुए सरकार लॉकडाउन न लगाए ।चर्चा में जमशेदपुर डिस्ट्रिब्युटर के सचिव निलेश वोरा विनीत अग्रवाल,उमेश खीरवाल,कल्पेश,तरुण सिंह, अरुण सोन्थालिया,त्रीनाथ राव,और भाजपा के सुररंजन राय उपस्थित थे।