एक सप्ताह में यदि जुस्को ने केबुल बस्ती के डीएस फ़्लैट इलाक़ा में पेयजल आपूर्ति करना शुरू नहीं किया तो बस्ती वासी जल सत्याग्रह करेंगे. बस्तीवासी स्वयं पाइप बिछाकर पानी का कनेक्शन कर लेंगे और जुस्को के पास वाजिब शुल्क जमा करा देंगे.
जमशेदपुर;विधायक सरयू राय ने इस आशय की जानकारी आज जुस्को प्रबंधन को दे दिया है और कहा है कि वे सप्ताह भर में पानी का कनेक्शन जोड़ दें. बस्ती वासी आज सुबह बड़ी संख्या में विधायक कार्यालय आये थे. इसके बाद श्री राय ने आज शाम 4 बजे केबुल बस्ती का दौरा किया और बस्ती वासियों के साथ बैठक कर जल सत्याग्रह करने का निर्णय लिया.
सरयू राय ने कहा कि गत एक साल से जुस्को मुझे भी और बस्ती वासियों को भी आश्वासन देते आ रहा है कि तीन दिन में, चार दिनों में जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. पर वे तीन दिन, चार दिन आज तक नहीं आए. इस बीच जुस्को ने पाईप बिछा दिया, अनेक लोगों को कनेक्शन फार्म बाँट दिया, पर न तो पाईप लाईन में पानी छोड़ा और न ही घरों तक कनेक्शन जोड़ा।अब जुस्को के अधिकारी कह रहे हैं कि वैधानिक अड़चन आ गई है, केबुल कंपनी का मुक़दमा एनसीएलटी में चल रहा है. वहाँ से एनओसी लेने की प्रक्रिया चल रही है. श्री राय ने कहा है कि जो भी प्रक्रिया चल रह है जुस्को उसे एक सप्ताह में पूरा कर ले. बस्तीवाले अब अधिक इंतज़ार नहीं करेंगे.?इस जल सत्याग्रह में मैं भी उनके साथ रहूँगा. आश्चर्य है कि केबुल टाउन में चौड़ी सड़क बनाने में, पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन डालने में जुस्को को एनओसी नहीं लेनी पड़ी. अब जब पाईपलाइन में पानी छोड़ने और घरों में कनेक्शन देने में उन्हें एनओसी की याद आने लगी है
जुस्को पाईपलाइन में पानी छोड़े, लाभुको के घरों में कनेक्शन करें और अपना वाजिब शुल्क ले. बस्तीवाले शुल्क देंगे और पानी लेंगे. इसमें और अधिक विलम्ब नहीं होना चाहिये.