FeaturedJamshedpur
मुसाबनी में बीडीओ ने की मनरेगा को लेकर समीक्षात्मक बैठक
जमशेदपुर। शुक्रवार को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। बैठक में पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए ग्राम रोजगार सेवकों से अधतन स्थिति की जानकारी ली गई और किस योजना में मानव दिवस बढ सके उस योजना को लेने का निर्देश दिया गया। योजना को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया गया इसके अतिरिक्त रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन, नाडेप पीट, बागवानी योजना, शाॅक पीट आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रत्येक पंचायत में 200-250 डिमांड डालने के लिए निदेशित किया गया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं ग्राम रोजगार उपस्थित हुए।