FeaturedJamshedpur

विगत दिनों संकोसाई रिफ्यूजी कॉलोनी में “बाबा बैजनाथ संघ” के द्वारा निशुल्क मेगा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था

जमशेदपुर। इस शिविर में मुख्य रूप से उन लोगों ने अपने आंख की जांच करवाई जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और ना ही स्वास्थ्य बीमा है और जो आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है । वैसे लोग जो मोतियाबिंद से पीड़ित हैं जिनके पास मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने का कोई उपाय नहीं था। शारीरिक रूप से प्रारंभिक जांच में पूरी तरह फिट रहे उनमें आज प्रथम चरण में संजीव नेत्रालय में चौदह लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया ।भाजपा नेता श्री विकास सिंह एवं धर्मरक्षनी महासभा के जिला के अध्यक्ष बिपिन झा एवं बाबा बैजनाथ सेवा संघ के सदस्यगण संजीव नेत्रालय जाकर चौदह लोगों की छुट्टी कराई । सभी मरीजों को फल, बिस्कुट ,और पावरोटी का वितरण किया गया। विकास सिंह ने मरीजों को कहा कि अगर दवाई की आवश्यकता होगी तो उन्हें दूरभाष में बताएंगे उनके दरवाजे में दवाइयां पहुंचा दी जाएगी । विकास सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में गुरुवार के दिन ऑपरेशन किया जाएगा ।पहले चरण में निम्न लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ, जिसमें भगवान लाल शर्मा, बृजनन्दन शर्मा, दुर्गाचरण नामता, रामसुन्दर देवी, गोपाल प्रसाद, आशा देवी, सैल देवी, रामजरी साव, राधिका देवी ,तुलसी देवी, आशा देवी, फ़नीभुषन दास , काशीनाथ सिंह, कल्लू सिंह का आज ऑपरेशन किया गया। विकास सिंह ने बताया कि पूरे मानगो में आर्थिक रूप से कमजोर एवं बिना आयुष्मान कार्ड धारियों का ऑपरेशन निशुल्क बाबा बैजनाथ सेवा संघ की ओर से कराया जाएगा। संजीव नेत्रालय अस्पताल में छुट्टी कराने मुख्य रूप से विकास सिंह ,बिपिन झा, गोपाल यादव, दुर्गा दत्ता, जितेंद्र यादव, जितेंद्र साहू, सुशील शर्मा, जीतू गुप्ता, अजय लोहार ,मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा, पवन कुमार ,पंकज सुमन शर्मा ,शिव अग्रहरी, विजय सिंह, संजीव पांडा ,विक्रम कुमार, राहुल सैनी, प्यारेलाल साह उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button