FeaturedUttar pradesh
अस्पताल पहुचे व्यक्ति पर बंदर ने गिराई ईट
नेहा तिवारी
प्रयागराज। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरतगंज मे बंदरो का आंतक है बंदरो के आंतक से आस्पाताल के कर्मचारी और मरीज परेसान है । आज फिर अस्पाताल पहुचे एक घायल पर बंदरो ने छत से ईट गिरा दिया है जिससे अस्पाताल पहुंचा व्यक्ति गंभीर घायल हो गया है।
जानकारी के अनुसार बाबूलाल उम्र 53 वर्ष पुत्र स़्व राजा निवासी मूरतगंज सुबह मूरतगंज के सरकारी अस्पाताल दवा लेने के लिए गये थे। वह अस्पाताल परिसर मे ही बैठे अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तभी एक बंदर ने छत के ऊपर से ईट गिरने से व्यक्ति गभ्भीर रुप से घायल हो गया । डाँक्टरो ने घायल व्यक्ति का तुरंत इलाज किया।