अधिकार अपराध समाधान व्दारा जरुरत मंद लोगो को बाटे गर्म कमबल व कपडे़
नेहा तिवारी
प्रयागराज। अधिकार अपराध समाधान के पदाधिकारियों व्दारा सर्दी के हालात को देखते हुए जरुरत मद लोगो को सर्दी से बचाने के उद्देश्य से पब्लिक मे गर्म कंबल और कपडे बाटे गयें । संगठन व्दारा समय समय पे जरुरत मंद लोगो की मदद की और आगे भी करता रहेगा तथा अलग अलग राज्यो मे संगठन व्दारा गर्म कपडे़ व मास्क वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।
अधिकार अपराध समाधान जन हित मे कार्य जोरो पर कर रहा है।
कम्बल व कपडे वितरण के साथ साथ संगठन के सदस्य को आईडी कार्ड दिए गये। जनता खुशी से जागरुक होकर अधिकार अपराध समाधान के साथ जुड रही है।
वितरण कार्यक्रम मे राष्टीय अध्यक्ष प्रकोष्ठ आरती, राष्टि़य उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शिखा शर्मा , सचिव मंजू सिसोदिया, प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ पूनम सिंह, जिला अध्यक्ष दक्षिण दिल्ली मुशर्फर , जिला चेयरमैन दक्षिण दिल्ली राम लाल, जिला मंत्री वसीम खान, उत्तराखण्ड प्रदेश चेयरमैन मोनिका शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दक्षिण दिल्ली पूनम गिरी, , महरौली कानूनी सलाहकार नफीस अहमद , सदस्य मोहम्मद फारूक मोनिका आदि लोग मौजूद रहे ।