FeaturedJamshedpur

खुलते ही Sensex धड़ाम, 483 अंक टूटकर खुला

शेयर समाचार Monday, December 20, 2021, 9:27 [IST]

जमशेदपुर। शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 482.99 अंक की गिरावट के साथ 56528.75 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 167.50 अंक की गिरावट के साथ 16817.70 अंक के स्तर पर खुला।

आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,834 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 770 शेयर तेजी के साथ और 952 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 112 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

इसके अलावा आज 169 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 17 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 220 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 108 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

Share Market

*निफ्टी के टॉप गेनर*

सिपला का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 873.05 रुपये के स्तर पर खुला।

पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 211.40 रुपये के स्तर पर खुला।

टीसीएस का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 3,593.80 रुपये के स्तर पर खुला।

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 3,245.10 रुपये के स्तर पर खुला।

विप्रो का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 672.00 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 15 रुपये की गिरावट के साथ 455.50 रुपये के स्तर पर खुला।

बजाज फिनांस का शेयर करीब 445 रुपये की गिरावट के साथ 15,759.65 रुपये के स्तर पर खुला।

इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 24 रुपये की गिरावट के साथ 859.25 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 456.10 रुपये के स्तर पर खुला।

जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 643.30 रुपये के स्तर पर खुला।

Related Articles

Back to top button