FeaturedJamshedpur

एसआरके कमलेश ने लगाया निशुल्क एनीमिया शिविर 24 की जांच

जमशेदपुर। जमशेदपुर लोको कॉलोनी में रविवार को एक दिवसीय निशुल्क एनीमिया जांच शिविर का आयोजन कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश द्वारा आयोजित की गई शिविर में 24 किशोरी और महिलाओं का हिमोग्लोबिन का जांच कर उन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया कमलेश ने बताया इस जांच शिविर का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को हिमोग्लोबिन के महत्व और इसकी कमी से होने वाली बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करना है मौके राजू राव, केवी मैरी, विनय बाग, अरुणा मुखी, शुभंकर ,सोनी, किरण इत्यादि ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया

Related Articles

Back to top button