ओमिक्रोम का प्रभाव नहीं पडे ईस के लिए, नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन जे पी स्कूल के प्रांगण संकोसाई रोड नंबर 5 जयप्रकाश नगर में किया जाएगा ।
जमशेदपुर। इस आयोजन के लिए क्षेत्र के महिला समिति ,गायत्री परिवार विद्यालय प्रबंध समिति के साथ आज बैठक की गई ।पिछले 2 वर्षों से क्रोना महामारी के कारण यज्ञ नहीं की गई थी इस वर्ष नई वैरीअंट ओमी क्रोम से निजात झारखंड के वासियों को मिले इस उद्देश्य से नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया भगवान सभी को स्वस्थ रखें इसी आशा और उम्मीद से नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर गायत्री परिवार से अर्चना चौधरी रेखा शर्मा उषा गुप्ता मीरा कुमारी महिला समिति से रितु शर्मा सुशीला शर्मा विद्यालय प्रबंध समिति से अर्जुन शर्मा सुशीला टोप्पो तरण तिवारी मनोज कुमार आदि ने अपना विचार व्यक्त किए इस कार्यक्रम के लिए सरकार के गाइडलाइन का पालन करेगे । कार्यक्रम को करने के लिएसरकार से अनुमति प्राप्त करने के लिए भी बात कही गई ,दिनांक 6 जनवरी को कलश यात्रा 7 जनवरी को नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ किया जाएगा।