FeaturedJamshedpur
स्पॉन्ज आयरन माल को राजू टाल में बेचे जाने पर चौका थाने में शिकायत दर्ज
जमशेदपुर। स्पॉन्ज आयरन प्लांट एमआर एलॉयस प्राइवेट लिमटेड के एच आर विनोद सिंह द्वारा चौका थाना में राजू टाल एवं ट्रक चालक प्रकाश ट्रक जे एच 05 सी बी 5627 मालिक पर एक शिकायत दर्ज की गई जिस में कहा गया कि स्पॉन्ज प्लांट से स्पॉन्ज माल 29 टन ले कर चौका से कोलकाता के लिए निकला और वह गाड़ी जोयदा पुल चांडिल के राजू टाल में माल बेचकर और उसे टन में बराबर करने के लिए गलत ढंग से मिट्टी मिला कर फिर कोलकता खिदिरपुर भेज दिया यह काम चोंका एवं चांडिल में धड़ल्ले से चल रहा है जिस से टाल वालो की चांदी हो गई है माल का कटिंग तेजी से हो रहा है और कई लोहा टाल हाइवे पर खुल गए हैं