FeaturedJharkhand

देवघर गोड्डा एनएच 133 में मंडलडीह गायत्री मंदिर से थोड़ी दूर में दो मोटर साइकिल सवार की आपस मे भिड़ंत हो गई ।

महेंद्र सिंह
दुमका सरैयाहाट। दोनों मोटरसाइकिल की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि गायत्री मंदिर प्रांगण में किसान ट्रेड यूनियन की बैठक चल रही थी वहां तक आवाज पहुंच गयी आवाज सुनकर प्रखंड अध्यक्ष भृगु नाथ यादव बलराम सचिव रघुनाथ राजक,कुंदन पाठक आदि कार्यकर्ताओं द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट लाया गया मोटरसाइकिल सवार का नाम चंदन दास पिता स्वर्गीय जगदीश दास ग्राम करूडीह पंचायत सलजोरा बंदरी का निवासी बताया गया वह मजदूरी करता है उनका एक पुत्र एक पुत्री है उसकी हालात बहुत गंभीर है उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button