FeaturedJamshedpur
अवैध रूप से भवन निर्माण सामग्री फेंकने पर मेहंदी ने किया 5000 जुर्माना
जमशेदपुर। कपाली अंतर्गत अवैध रूप से भवन निर्माण सामग्री फेंकने की सूचना मिलने पर नगर परिषद् के नगर प्रबंधक शकील अनवर मेहदी के द्वारा स्थल में पहुँच कर उक्त 407 ट्रक जिसका नंबर BR16G- 0095 है को रोकते हुए वाहन के मालिक सद्दाम हुसैन से 5000/- (पांच हज़ार) रूपये जुर्माना वसूला गया साथ ही भविष्य में ऐसा दुबारा न करने की चेतावनी दी गई।