अखिल झारखंड छात्र संघ के बैनर तले उपायुक्त,पूर्वी सिंहभूम को एक ज्ञापन सौपा गया जिसमें निम्न मामलों की और ध्यान आकर्षित करवाया गया।
जमशेदपुर
क्या है मामला – अभी विद्यालयों में RTE के माध्यम से होने बाले नामांकन का समय है जिसके लिए शिक्षा गरीब परिवार के लोगो को 72 हजार सलाना का आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है और यही प्रमाण पत्र देखकर ही जिला शिक्षा विभाग के द्वारा RTE के माध्यम से नामंकन बाला प्रवेश फॉर्म दिया जाता है । परंतु ऐसे परिवार के द्वारा 60 हजार ,72 हजार का आवेदन डालने के बाद करनडीह ब्लॉक ऑफिस के फील्ड अफसर के द्वारा 75 हजार और 85 हजार का आय प्रमाण पत्र बना के दिया जा रहा है जोस कारण ग़रिब परिवार के छात्रों के नामांकन के लिए फॉर्म तक नही दिया जा रहा है ।
फील्ड ऑफिसर के इस गलती के कारण सैकड़ो गरीब छात्रों का भविष्य अंधकार में लटक गया है।
DC के व्यस्त होने पर DDC से किया मुलाकात ओर सारी बातों से करवाया अवगत DDC से कहा इस मामले की जांच करेंगे। किसी के गरीब परिवार के साथ नही होगा अन्याय और नाही रुकेगा नामांकन।
इस ज्ञापन देने में कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक , प्रदेश सचिव दीपक पांडेय ,राजेश महतो ,कुंदन यादव ,पंकज गिरी , रमेश कुमार उपस्थित थे।