ChaibasaFeatured

फिल्म “अंजान थे हम” का शूटिंग चाईबासा में होगा- तिलक वर्मा

चाईबासा। केपीसी मूवीस इंडिया के बैनर तले हिंदी फिल्म अंजान थे हम का निर्माण किया जा रहा है । उक्त फिल्म में झारखंड,बिहार और बंगाल के कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकार भी नजर आएंगे । यह जानकारी केपीसी मूवीस इंडिया और फिल्म के निर्देशक तिलक कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया है, कि फिल्म की शूटिंग चाईबासा और जमशेदपुर में किया जाएगा। उक्त फिल्म में चाईबासा के बड़बिल गांव में भी शूटिंग होगा। उन्होंने बताया है कि फिल्म का मुहूर्त चाईबासा के बड़ी बाजार स्थित गणेश मंदिर में होगा। उन्होंने बताया कि उक्त फिल्म में एक अच्छे परिवार के लड़के कुछ गलत संगति की ओर चला जाता है। जब उसे होश आता है तो अपने को समाज और परिवार से कोसों दूर पाता है । वह जो भी करता है। अंजाने में करता है। उक्त फिल्म में जिंदगी कई उतार-चढ़ाव दर्शाया गया है। उक्त फिल्म के लेखक स्थानीय पत्रकार मोअज्जम बिहारी है।

Related Articles

Back to top button