टाटा स्टील टेक्नीकल इंस्टिट्यूट, बर्मामाइंस का वार्षिकोत्सव सह सूरी सेवा फाउंडेशन क्षात्रवृत्ति समारोह
जमशेदपुर। टाटा स्टील टेक्नीकल इंस्टिट्यूट, बर्मामाइंस ने अपने इंस्टिट्यूट का वार्षिकोत्सव सह सूरी सेवा फाउंडेशन क्षात्रवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वाईस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज)
श्री चाणक्य चौधरी, तथा सम्मानीय अतिथि सूरी सेवा फाउंडेशन के श्री कुलवीन सूरी रहे।
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और उनके स्वागत गान के पश्चात् रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. संस्थान के प्रिंसिपल के द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया इसके उपरांत इंस्टिट्यूट का वार्षिक रिपोर्ट पढ़ा गया.
कड़े माप-दण्डो व् मानकों से गुजरते हुए सूरी सेवा फाउंडेशन क्षात्रवृत्ति के विजेता बनने वाले क्षात्र इस प्रकार हैं, मेकाट्रोनिक्स इंजीनियरिंग वर्ग में प्रथम पुरस्कार देबाशीष कुमार वर्मा व् द्वितीय पुरस्कार प्रिंस कुमार तथा इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रतिमा कुमारी व् द्वितीय पुरस्कार अनंत कुशवाहा साथ ही स्टूडेंट ऑफ़ इयर २०२१ के विजेता श्वेता पवार रहीं.
सभी प्रमुख अतिथियों ने अपने संबोधन से संस्थान के प्रशिक्षुओं को अपने विचारों से मार्ग दर्शन किया. धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के वाईस प्रिंसिपल के द्वारा दिया गया. राष्ट्र गान के साथ भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ।