बहरागोड़ा में ग्राम ग्राम विकास योजना को लेकर डीडीसी ने की बैठक
जमशेदपुर। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आज उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत माटीहाना, प्रखण्ड बहरागोड़ा के ग्राम विकास योजना (VDP) के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) की बैठक आहुत की गई । बैठक में सभी विभागों से प्राप्त सांसद आदर्श ग्राम के लिए चयनित योजनाओं (कुल योजना-140) जिसमें मनरेगा, 15वां वित आयोग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जमशेदपुर, आईटीडीए, ग्रामीण कार्य विभाग, मत्स्य, एलडीएम, पशुपालन, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, आपूर्ति, जेएसएलपीएस, आर.सेटी, प्रधानमंत्री आवास योजना को PPT के माध्यम से जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) के समक्ष रखा गया । उप विकास आयुक्त द्वारा प्रत्येक विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी संबंधित पदाधिकारी से ली गई । कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर ने 04 योजना, जिला पंचायत राज पदाघिकारी ने 02 योजना एवं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग ने 02 योजना को जांच कर सहमति देने की बात कही, अन्य सभी विभागों ने शेष योजनाओं के क्रियान्वयन पर सहमति प्रदान की । उप विकास आयुक्त द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को पूरे माटिहाना ग्राम पंचायत में कृषक गोष्ठी आयोजन करने का निदेश दिया गया, साथ ही डीपीएम जेएसएलपीएस को सभी एक्टिव सखी मंडल को रिवॉलिंग फंड एवं कम्यूनिटी इनवेस्टमेंट फंड देने का निदेश दिया गया । उप विकास आयुक्त द्वारा पेंशन, राशन कार्ड तथा सरकार द्वारा संचालित अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया ।
बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर, विधुत कार्यपालक अभियंता घाटशिला, अग्रणी जिला प्रबंधक, डीपीएम जेएसएलपीएस, परियोजना पदाधिकारी, डीआरडीए, प्रखण्ड समन्वयक JIAGY-PMU, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी बहरागोड़ा, ट्रेनिंग कोर्डिनेटर आरसेटी आदि उपस्थित थे।