FeaturedJamshedpurJharkhand

मोबिल बना फिल्‍म ‘83’ का ऑफिशियल पार्टनर, 24 दिसंबर को होगा रिलीज

जमशेदपुर: भारत में इंजन ऑयल के प्रमुख ब्राण्‍ड मोबिल ने साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्‍म ‘83’ के साथ गठजोड़ किया है, जो इस क्रिसमस पर सिल्‍वर स्‍क्रीन्‍स पर छाने के लिये तैयार है। इस स्‍पोर्ट्स ड्रामा के जरिये भारत 1983 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में मिली ऐतिहासिक जीत को याद करेगा। यह मूवी निश्चित रूप से पूरे देश में देशभक्ति के उत्‍साह का संचार करेगी। रणवीर सिंह की मुख्‍य भूमिका वाली ‘83’ अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में है।

यह फिल्‍म 1983 वर्ल्‍ड कप टूर्नामेंट में बड़े मनोबल वाले 14 आदमियों का सफर दिखाएगी, जिन्‍होंने कपिल देव की कप्‍तानी में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह होंगे। दीपिका पादुकोण का एक कैमियो रोल होगा, वे कपिल देव की पत्‍नी रोमी बनेंगी। मोबिल इस फिल्‍म का ऑफिशियल इंजिन ऑइल पार्टनर है। यह गठजोड़ ब्राण्‍ड के ‘फरक लाकर देखिये’ कैम्‍पेन के तहत कई पहलों में से एक है, जो दर्शकों को बदलाव लाने और फिर फर्क देखने के लिये प्रोत्‍साहित करता है।

इस गठजोड़ पर अपनी बात रखते हुए एक्‍सॉनमोबिल लुब्रिकेन्‍ट्स प्रा. लि. के सीईओ दीपांकर बैनर्जी ने कहा, ‘मैं मूवी ‘83’ के साथ जुड़कर बहुत गर्व का अनुभव कर रहा हूँ। मोबिल ने ‘फरक लाकर देखिये’ कैम्‍पेन के जरिये समाज में बदलाव लाने में मजबूती से भूमिका निभाई है।’

रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्‍म्‍स प्रस्‍तुत करते हैं ‘83’, जो कबीर खान फिल्‍म्‍स प्रोडक्‍शन द्वारा निर्मित है। इस फिल्‍म को दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्‍णु वर्द्धन इंदुरी, साजिद नडियाडवाला, फैंटम फिल्‍म्‍स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और 83 फिल्‍म लिमिटेड ने प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्‍चर्स का यह रिलीज 24 दिसंबर 2021 को क्रिसमस पर हिन्‍दी, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़ और मलयालम में आएगा। ‘83’ के निर्देशक कबीर खान ने कहा, ‘मैं मोबिल को उनके सहयोग के लिये धन्‍यवाद देता हूँ और इस फिल्‍म के ऑफिशियल इंजन ऑयल पार्टनर के रूप में उन्‍हें पाकर खुश हूँ। बना फिल्‍म ‘83’ का ऑफिशियल पार्टनर, 24 दिसंबर को होगा रिलीज

जमशेदपुर: भारत में इंजन ऑयल के प्रमुख ब्राण्‍ड मोबिल ने साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्‍म ‘83’ के साथ गठजोड़ किया है, जो इस क्रिसमस पर सिल्‍वर स्‍क्रीन्‍स पर छाने के लिये तैयार है। इस स्‍पोर्ट्स ड्रामा के जरिये भारत 1983 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में मिली ऐतिहासिक जीत को याद करेगा। यह मूवी निश्चित रूप से पूरे देश में देशभक्ति के उत्‍साह का संचार करेगी। रणवीर सिंह की मुख्‍य भूमिका वाली ‘83’ अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में है।

यह फिल्‍म 1983 वर्ल्‍ड कप टूर्नामेंट में बड़े मनोबल वाले 14 आदमियों का सफर दिखाएगी, जिन्‍होंने कपिल देव की कप्‍तानी में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह होंगे। दीपिका पादुकोण का एक कैमियो रोल होगा, वे कपिल देव की पत्‍नी रोमी बनेंगी। मोबिल इस फिल्‍म का ऑफिशियल इंजिन ऑइल पार्टनर है। यह गठजोड़ ब्राण्‍ड के ‘फरक लाकर देखिये’ कैम्‍पेन के तहत कई पहलों में से एक है, जो दर्शकों को बदलाव लाने और फिर फर्क देखने के लिये प्रोत्‍साहित करता है।

इस गठजोड़ पर अपनी बात रखते हुए एक्‍सॉनमोबिल लुब्रिकेन्‍ट्स प्रा. लि. के सीईओ दीपांकर बैनर्जी ने कहा, ‘मैं मूवी ‘83’ के साथ जुड़कर बहुत गर्व का अनुभव कर रहा हूँ। मोबिल ने ‘फरक लाकर देखिये’ कैम्‍पेन के जरिये समाज में बदलाव लाने में मजबूती से भूमिका निभाई है।’

रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्‍म्‍स प्रस्‍तुत करते हैं ‘83’, जो कबीर खान फिल्‍म्‍स प्रोडक्‍शन द्वारा निर्मित है। इस फिल्‍म को दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्‍णु वर्द्धन इंदुरी, साजिद नडियाडवाला, फैंटम फिल्‍म्‍स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और 83 फिल्‍म लिमिटेड ने प्रोड्यूस किया है। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्‍चर्स का यह रिलीज 24 दिसंबर 2021 को क्रिसमस पर हिन्‍दी, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़ और मलयालम में आएगा। ‘83’ के निर्देशक कबीर खान ने कहा, ‘मैं मोबिल को उनके सहयोग के लिये धन्‍यवाद देता हूँ और इस फिल्‍म के ऑफिशियल इंजन ऑयल पार्टनर के रूप में उन्‍हें पाकर खुश हूँ।

Related Articles

Back to top button