FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर के मरीन ड्राइव में खुला संपूर्ण फैमिली एब्सोल्यूट जिम

जमशेदपुर। सोमवार को मरीन ड्राइव स्थित बिंदल मॉल के तीसरे तल्ले में तन-मन समेत संपूर्ण शरीर को सेहतमंद बनाये रखने के लिए पूर्णत फैमिली एब्सोल्यूट जिम का विधिवत उद्घाटन जिम के प्रोपराइटर प्रदीप गुप्ता की माता शकुन्तला देवी (कांड्रा वाले स्व. ओपी गुप्ता की पत्नी) ने फीता काटकर किया। इस शुभ अवसर पर जिम के पार्टनर (संचालक) प्रदीप गुप्ता, राजेश तुल्सयान एवं प्रियंक सिंह समेत अनिल नरेड़ी, ललित सिंघानिया, शंकरलाल गुप्ता एवं संतोष संघी आदि मौजूद थे। सभी ने 14000 वर्गफीट जिसमें 12 हजार वर्गफीट कारपेट क्षेत्र में तैयार एब्सोल्यूट जिम (पूर्णत फैमिली) की प्रशंसा करते हुए भविष्य में और तरक्की करने का आर्शाीवाद दिया। मौके पर संचालक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि यह संपूर्ण फैमिली जिम हैं, जहां योग व मेडिटेशन के लिए विभिन्न देशों के प्रशिक्षित शिक्षक रखे गए हैं। बंजी जिम वर्क, कर्व ट्रेड मिल, कस्फीट स्टेशन व एरियल योगा पहली बार झारखंड में लाया गया है। पूरे फ्लोर पर ट्रेनर हर चीज की जानकारी देंगे। जिम के सभी मशीन एवं सामान व्लर्ड क्लास के हैं। जिम में रोजाना योगा और जुम्बा का क्लास होगा। राजेश तुल्सयान एवं प्रियंक सिंह ने बताया कि यह एब्सोल्यूट जिम तीन साल पहले बिंदल मॉल के प्रथम तल्ले पर 8000 वर्गफीट में खोला गया था। कोरेाना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 14000 वर्गफीट में जिम को खोला गया है, जहां कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का पालन आसानी से सब कर सकेंगें। यहां आने वाले सभी लोगों को जिम काफी पसंद आयेगा।

Related Articles

Back to top button