कोल्हान विश्विद्यालय के वी.सी का पुतला दहन कहा तुलगलकी फरमान वापस ने वरना होगा उग्र आंदोलन।
जमशेदपुर;एबीएम कॉलेज में पूर्व छात्र नेता जगराज सिंह और कॉलेज छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह के अध्यक्षता में एबीएम कॉलेज मुख्य गेट पर कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा का पुतला दहन किया गया जिसका मुख्य कारण है की कल सिंडिकेट मीटिंग में छात्र विरोधी काला कानून ला करके छात्रों को पढ़ाई करने से वंचित करने का काम कर रही हैं जहां तक की सरकार जेल में बंद कैदियों को भी पढ़ाई करने का मौका देती हैं । और हमारे कुलपति जी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्रों और छात्रों की आवाज बुलंद करने वाले छात्र नेताओं को कॉलेज से निकालने की बात कर रहे है । ताकि वि.वि प्रशासन और कॉलेज प्रशासन अपनी मनमानी कर सके और छात्रों की आवाज को दबा सके । ऐसा छात्र विरोधी कुलपति को में बताना चाहता हूं की सभी महाविद्याल के शिक्षक भी जो बहुत से आरोप में संलिप्त है और उनके ऊपर मुकदमा दाखिल पहले उनके कॉलेज से निकाला जाए ।और कुलपति महोदय खुद फर्जी दस्तावेज प्रदान करने के आरोप में संलिप्त है और उनके ऊपर जांच कमेटी गठित है ।पहले अपना इस्तीफा दे । छात्र संघ उन्हें चेतवानी देती है की इस प्रस्ताव को वापस नहीं लेते है तो छात्र उग्र आंदोलन को बाध्य होगा ।जिसकी जिम्मेवारी कुलपति महोदय आपकी होगी।इस मौके पर पूर्व छात्र नेता सुनील गुप्ता ,जगराज सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मंगल सिंह , पूर्व सचिव राहुल ठाकुर , एबीवीपी के पूर्व सह मंत्री सोनू साह ,बजरंग सिंह ,प्रवीण सिंह,सागर ठाकुर रौशन कुमार, अमित कुमार आशीष कुमार ,आयुष कुमार ,रोहित रजक ,बहुत से छात्र मौके पर मौजूद थे ।