FeaturedJamshedpurUttar pradesh
उपमुख्यमंत्री ने लोक सेवा आयोग परिसर मे आवासो के नव निर्माण कार्यो का किया शिलान्यास
नेहा तिवारी
प्रयागराज- मा0 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक सेवा आयोग परिसर मे आवासो के नव निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया। और कार्यदायी संस्था को निर्धारित समयावधि मे गुणवत्ता के साथ कार्य को पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि कार्य के लिए बजट की कोई कमी नही होने दी जाएगी ।उन्होने अवमुक्त बजट के सापेक्ष कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराये जाने के निर्देश दिये है ।इस अवसर पर उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा कि शासन की अपेक्षा के अनुरुप लोकसेवा आयोग ने निष्पक्ष ,पारदर्शी व समयबध्द तरीके से भर्तीया कर अपनी स्वच्छ छवि बनायी है,इसके लिए सभी संम्बन्धित लोग बधाई के पात्र है। आयोग के व्दारा कैलेंडर के अनुसार निर्धारित समय मे भर्ती परिक्षाओ का आयोजन किया जा रहा है।