FeaturedUttar pradesh
अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश का कार्यक्रम
नेहा तिवारी
प्रयागराज- अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के व्दारा मुठ्ठीगंज प्रयागराज मे पुलिस सारथी फाउंडेशन एंव सिविल डिंफेंस के संयुक्त तत्वधान के अंतर्गत छात्र – छात्राओ को नारी सशक्तिकरण सिविल डिफेंस बाल अपराध ,साइबर क्राइम ,यातायात नियम एंव 1090 , 102, 112, 1098, आदि शासन व्दारा जारी किए गयें फ्री नंबरो के प्रति जागरुक करने हेतु पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया।