मानगो में युवक की हत्या में दो अपराधी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
योगेश पांडेय
जमशेदपुर। मानगो चौक के टीओपी के पीछे स्थित शराब दुकान पर हुई हत्या के दोनों आरोपी बीती रात पकड़े गए। इसी विषय पर जमशेदपुर के एसएसपी एम तामिल वनन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होनें बताया कि वादी बबलू सिंह पिता सदानंद सिंह रोड नंबर 4 जवाहर नगर मांगो जमशेदपुर के द्वारा मानगो थाना में आवेदन समर्पित किया गया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि अरविंद कुमार सिंह अपने दोस्त ओम प्रकाश दुबे के साथ सरकारी शराब दुकान मांगों के पास खड़े थे। उसी क्रम में दो अभियुक्त मोटरसाइकिल से आए और पैसा मांगने लगे। पैसा नहीं देने पर चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद शारिक उम्र करीब 19 वर्ष पिता मोहम्मद साजिद हाशमी मोहल्ला गौस नगर नियर हाशमी हर्षित थाना कपाली जिला सरायकेला खरसावां एवं शेख अशफाक ऑफ रीजन उम्र 30 वर्ष जिला सरायकेला खरसावां निवासी हैं। गिरफ्तार अपराधियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है। इन दोनों ही अपराध कर्मियों का आपराधिक इतिहास रहा है। इनके पास से एक मोबाइल एक मोटरसाइकिल और एक चाकू बरामद हुई है।