अधिवक्ता गंगाधर त्रिपाठी की पहली पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
जमशेदपुर, जमशेदपुर बार एसोसिएशन ने वरिष्ठ अधिवक्ता गंगाधर त्रिपाठी (टुनटुनजी) को उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर बार भवन में आयोजित एक सादे समारोह में भावभीनी श्रद्धांजली दी ।इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओ ने कहा कि स्वर्गीय त्रिपाठी का जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय रहा हैं ।मृदुभाषी एवं कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सतत समर्पित रहने वाले अपने सामाजिक,राजनीतिक जीवन के अतिरिक्त एक कानूनविद के रूप में पूरे शहर में उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी ।बार एसोसिएशन उनकी कर्तव्यनिष्ठा एवं सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में किये गए योगदान के लिए सदैव याद रखेगा।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संजीव प्रभाकर ने किया जबकि वरीय अधिवक्ता रवि शंकर त्रिपाठी, बसंत तिवारी, सुधीर कुमार पांडेय, रंजनधारी सिंहपवन तिवारी ,सिद्धार्थ शंकर दुबे,भगवान सिंह,जनार्दन सिंह,दीपक सिंह,राज हंस तिवारी , संगीता शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये ।इस अवसर पर स्व. त्रिपाठी के अनुज एवं सामाजिक कार्यकर्ता डी डी त्रिपाठी भी मौजूद रहे।जबकि अधिवक्ताओं में मुख्यरूप से कंचन मिश्रा, डॉ वीरेंद्र ,अफसर जावेद,अमित सिंह,सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।
धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता अनिल वर्मा ने किया।