स्वास्थ्य मंत्री ने उपायुक्त को किया सम्मानित
कहा- जिला उपायुक्त की तत्परता एवं उनके कुशल नेतृत्व ने जिले को राष्ट्र एवं राज्य स्तर पर दिलाया मान-सम्मान
जमशेदपुर। कोविड टीकाकरण में राज्यभर में अव्वल रहने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जिले के दो नगर निकायों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किये जाने पर स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने उपायुक्त के कार्यालय कक्ष पहुंचकर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला, उपायुक्त श्री सूरज कुमार के नेतृत्व में कोविड टीकाकरण में पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है, साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में जिले के दो नगर निकायों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है जिसमें जुगसलाई नगर परिषद को (पॉपुलेशन कैटेगरी 25k-50k) बेस्ट सिटी इन सिटीजन फीडबैक(ईस्ट जोन) तथा जमशेदपुर अक्षेस को गार्बेज फ्री सिटी एवं सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज हेतु दो विशेष अवार्ड प्राप्त हुए । वहीं कोविड टीकाकरण में पहला स्थान में रहने पर झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर भी पूर्वी सिंहभूम जिला को सम्मान मिला । स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला उपायुक्त की तत्परता एवं उनके कुशल नेतृत्व में जिले के अधिकारियों ने अच्छा काम किया है । उन्होने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीन की कमी होने पर व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क कर जिला उपायुक्त बार-बार उनके संज्ञान में विषय लाते थे जिससे जिले में सुचारू रूप से टीकाकरण का कार्य किया जाता रहे । उन्होने कहा कि जनआकांक्षाओं की पूर्ति हमारे अधिकारी करते हैं तो निश्चित रूप से सरकार का दायित्व बनता है कि अधिकारियों का मनोबल ऊंचा करें, इसी क्रम में आज जिला उपायुक्त को जिले की उपलब्धि के लिए उनके कार्यालय कक्ष में सम्मानित करने पहुंचा।