पति पत्नी के विवाद को चौकी प्रभारी ने सुलझाया
नेहा तिवारी
प्रयागराज। मेजा थानाध्यक्ष चौकी सिरसा प्रभारी व उनकी पुलिस ने क्षेत्र अंतर्गत गाँव के पति पत्नी के बीच विवाद को सुलझाया । जानकारी के अनुसार डीआईजी एस एस पी सर्वपश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पति पत्नी के मध्य हुए विवाद को सुलह कराने हेतु पहल के तहत आज चौकी प्रभारी सिरसा हरिश्चन्द्र शर्मा ने का0 मनीष अन्य पुलिस की मदत से पति पत्नी के बीच के सम्बन्ध विच्छेततक पहुँचे विवाद को सफलता पूर्वक निस्तारित करते हुए आपसी सहमती से सुलह समझौता कराकर विवाद का सिस्तारण करवाया। प्रार्थना पत्र के अनुसार अनीता देवी सिरसा मेजा की शादी मेजा शिवपुरबासी के समर बहादुर के साथ हुई थी । इसी बीच कुछ बातो तथा आपसी ताल मेल न होने से कहा सुनी होती रही और विवाद बढ़ता गया जिस पर आनीता ने पति पर आरोप लगाते हुए शिकायत प्रार्थना पत्र चौकी सिरसा पर दी मामले मे गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी ने दोनो पक्षो को बुलाया और उनके मध्य व्याप्त मनमुटाव को दूर कराते हुए सुलह समझौता करते हुए दो परिवारो को बिखरने से बचाया।