सोनारी में महिला की कोरोना से मौत, 21 दिनों के बाद हुई फिर से एक मौत, लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना के केस ।
जमशेदपुर. शहर में शुक्रवार की देर रात टीएमएच में इलाजरत एक 56 वर्षीय मरीज की मौत हुई है. इससे पहले 29 अक्टूबर को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई थी. सोनारी निवासी 54 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हुई. उसको टीएमएच में 12 नवंबर को लाया गया था. उनको दो से तीन दिनों से सांस लेने में दिक्कत थी और बुखार केसाथ कफ भी पांच दिनों से था. वे ओड़िशा से दो नवंबर को लौटी थी. उन्होंने टीका भी नहीं लिया था. उनको पहले से पुराना किडनी की बीमारी और ब्लड प्रेसर की शिकायत थी और वह कोरोना पोजिटिव हो चुकी थी. इस दौरान उनका इलाज करने का इंतजाम किया गया था, लेकिन उनकी इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. मृतक के पति ने बताया कि उनकी पत्नी की तबियत खराब होने पर इलाज के उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया. वे पहले से हायपर टेंशन व किडनी रोग से ग्रसित थीं तथा डायलिसिस पर थीं. उन्हें सांस लेने में दिक्कत के साथ, खांसी व बुखार भी था. जांच के बाद 12 नवंबर को कोरोना की पुष्टि होने पर उन्हें कोविड वार्ड में रखा गया था जहां उनका इलाज चल रहा था और शुक्रवार को उनकी मौत हो गई. शुक्रवार को हुई एक मरीज की मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वाले मृतकों की संख्या 1061 पहुंच गई है. शुक्रवार को कोरोना संदिग्ध 2649 सैंपल की जांच हुई जिसमें 8 नए मरीज मिले हैं और शुक्रवार को 8 नए मरीज मिलने के साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 52065 पहुंच गया है. वहीं जमशेदपुर शहर के विभिन्न कोविद अस्पतालों में इलाजरत 5 मरीज ठीक होकर घर गए और इस तरह से अब तक जिले के 50972 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. हालांकि, लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है.