FeaturedJamshedpur
आगामी राज्यों के चुनाव में किसान वोटर की संख्या से घबराई मोदी सरकार ने यू टर्न लिया, और घुटने टेके – संजीव
जमशेदपुर। दिनांक 19 नवंबर को युवा कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष संजीव रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान बिल पर यू टर्न लेना यह साबित कर दिया कि देश में आज भी लोकतंत्र बचाने का काम किसान भाइयों द्वारा किया गया है. लगातार आतंकवादी, खालिस्तानी और फर्जी किसान का नाम दिया गया. बावजूद इसके किसान भाइयों ने हिम्मत नहीं हारी और अंततः अहंकारी सरकार का घमंड तोड़ दिया.
आने वाले दिनों में इस सरकार के पास जनता की हित के लिए कोई उचित योजना नहीं है. य़ह सरकार महंगाई, रोजगार, महिला सुरक्षा सभी मुद्दों पर लगातार विफल साबित हो रहीं हैं.
आगमी राज्यों में होने वाले चुनाव में किसान वोटर की संख्या ज्यादा है, जिससे य़ह सरकार घबड़ा गयी हैं और पहले से ही हताश हो चुकी है.
धन्यवाद
संजीव रंजन
जिलाध्यक्ष युवा कॉंग्रेस