FeaturedJamshedpur

धर्मेंद्र सोनकर ने इंदिरा गांधी की जयंती पर इंदिरा गांधी को नमन किया


जमशेदपुर: कांग्रेस ओबीसी कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कदमा स्थित रानीकुदर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र सोनकर ने कहा, गुरु पूर्णिमा के शुभ दिन पर सालों से आंदोलन कर रहें हमारे किसान भाइयों की मांगों को भारत की ताना सरकार को मानना पड़ा और तीनों काले कानूनों को प्रधानमंत्री के द्वारा निरस्त करने का आश्वासन दी गई। इसको लेकर भी लगातार हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता संघर्ष करते आए और आज सभी लोगों ने मिलकर लड्डू वितरण किया। उन्होने कहा हम उस दिन आतिशबाजी करेंगे जिस दिन सरकार के द्वारा काले कानून को लोकसभा में निरस्त किया जाएगा। मैं अपने सभी किसान भाइयों, आम जनता एवं सभी विपक्षी दलों का भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मोदी सरकार को झुकने पर मजबूर किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व महिला अध्यक्ष मनजीत आनंद, सुंदर नगर के अध्यक्ष आशीष ठाकुर, दीपक गुप्ता, सुल्तान अहमद, कैलाश, प्रकाश बैरवा, बप्पी, मनोज सोनकर, उमेश प्रसाद, शमीम, संजीव पाठक, सोमनाथ सिंह, आफताब, मुकेश प्रसाद, आकाश सोनकर, रिंकू राम, रविंद्र दास, संजय सेठ, बबलू साहू, कन्नी गुप्ता एवं कई कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button