नही बंद हो रहा अवैध खनन एंव परिवहन का काला कारोबार
नेहा तिवारी
प्रयागराज- तमाम कडे़ निर्देशो के बावजूद बी क्षेत्र मे अवैध खनन एंव ओवरलोड का कारोबार बंद होने का नाम नही ले रहा है। जिसके चलते जहां एक तरफ पर्यावरण को व्यापक पैमाने पर क्षति पहुंचाई जा रही है वही दूसरी तरफ राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है। अवैध खनन एंव ओवरलोडिंग जैसे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने वाले जिम्मेदार उदासीन बने हुए है जिसके चलते उक्त कारोबार मे संलिप्त लोगो के हौशले बुलंद है और खुलेआम कारोबार का संचालन किया जा रहा है। क्षेत्र के पहाडी़ इलाको से पत्थर बोल्डर का उत्खनन होने के अलावा नदियो के किनारे से अवैध रुप से बालू डंपिग एंव निकासी का कारोबार लगातार किया जा रहा है।आरोपी है कि जिम्मेदारी की मिलिभगत के चलते ही उक्त कारोबार पर अंकुश नही लग पा रहा है। इलाके के बेलहावडरी , कयी गांवो मे अवैध रुप से पत्थर का उत्खनन होने के अलावा बेलन नदी के किनारे कयी गावो मे अवैध रूप से बालू की निकासी लगातार की जा रही है। विभागीय सूत्रो की माने तो उक्त कारोबार मे संलिप्त लोगो की स्थानीय जिम्मेदारो से अच्छी साठ गाठ होने की वजह से कारोबार फल फूल रहा है। थाने एंव तहसील के कुछ कर्मचारीयों की मिलिभगत से अवैध कारोबार बंद होता नही दिख रहा है।