FeaturedJamshedpur

राकेश्वर पांडेय से मिले तार कंपनी यूनियन के पूर्व महामंत्री आशीष

जमशेदपुर। बृहस्पतिवार सुबह 9.30 बजे तारकंपनी के पूर्व महामंत्री आशीष अधिकारी अपनी नेतृत्व में 30 मजदूरों को लेकर श्री राकेश्वर पाण्डेय के आवास पर मिलने गए थे इसके पहले पाण्डेय जी से मोबाइल पर समय लिया गया था। आज पाण्डेय जी ने दिल्ली जाने के पहले अपने आवास पर आशीष अधिकारी एबं उनके टीम को बुलाकर बताया कि तीन दिन पहले वह तारकंपनी यूनियन ऑफिस गए थे। यहां के ऑफिस बेयरर को बताया गया कि वह 18/11/21 को INTUC के मीटिंग में दिल्ली जा रहे है एबं 21/11/21 को दिल्ली से लौट रहे है।इसके पश्चात 22/11/21 या 23/11/21 को कमेटी मीटिंग बुलाने के लिए नोटिस जारी किया जाए।
श्री राकेश्वर पाण्डेय जी ने कहा कि कमेटी मीटिंग में ही चुनाव का दिन निर्धारित किया जाएगा एबं संभवतः इसी महीने की अंत तक चुनाव करवा लिया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग का चुनाव करवाने का जो मांग है, यह जायज है। तीन साल का कार्यकाल समाप्त होकर 40 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, इसलिए अब बिलम्ब नही कर चुनाव करवाना चाहिए। आशीष अधिकारी एबं उनके टीम ने इसपर श्री राकेश्वर पाण्डेय जी को धन्यवाद दिया एबं उनकी दिल्ली यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। आशीष अधिकारी के साथ ये लोग पाण्डेय जी के आवास पर गए थे:- सरत मिश्रा, मंगल करुआ, रंजन मिश्रा, राहुल कुमार, श्याम कलुण्डिया, मनमीत सिंह, जसविंदर सिंह, राम सिंह, गौरव बोस, दिलीप महतो, सरत बेहरा, अमरेंदर सिंह, अनवर खान, रंजीत साह, दिनेश प्रसाद सिंह, राकेश कुमार, अर्जुन दास आदि।

Related Articles

Back to top button