खण्ड विकास अधिकारी को सिस्टम मे रहने कि बात कर रहा बैंक मैनेजर
बडो़दा यूपी का मैंनेजर विडियो कोरांव को सिखा रहा नियम
नेहा तिवारी
प्रयागराज। बडौ़दा यूपी बैंक बडो़खर मे लाभार्थियों का मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2020 – 2021 का ग्राम पचायत बरौडा़ विकास खंण्ड कोराव निम्न लिभार्थियो के बैंक खाते मे प्रथम किस्त ₹40000 रुपये अतिरिक्त किया गया है परन्तु ग्राम पंचायत अधिकारी व्दारा अवगत कराया गया था की लाभार्थियों को पूर्व मे आवास प्राप्त है जहा पर बडौ़दा यूपी बैंक बडोखर को खंड विकास अधिकारी कोराव मुकेश के व्दारा पत्र के माध्यम से लाभार्थी के पैसे पर रोक लगाने का आदेश दिया वही पर बडौ़दा यूपी बैंक के मैनेजर ने खण्ड विकास अधिकारी को बता रहा नियम । वही पर विडियो कोरांव ने उक्त मामले को जब तक जांच ना करा जाए तब तक लाभार्थी के खाते पर अंतरित प्रथम किस्त ₹40,000 रूपये पर तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक रोक लगाई जाए। शाखा प्रबंधक बडो़खर को खंड विकास अधिकारी कोरांव के व्दारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया जिसमे बडौदा यूपी के बैंक शाखा प्रबंधक व्दारा खंड विकास अधिकारी कानून का पाठ सिखाना शुरू कर दिए लेटर भी रिसिव नही किए और बोले कि डाक के माध्यम से हम रिसिव करेगें। वही पर लोगो की माने तो बेंक मैनेजर की इस कार्यप्रणाली से खाताधारको के साथ घोर लापरवाही देखने को मिल रही है। वही पर आवास लाभार्थी एवं केसीसी या कयी ऐसे खाताधारक लोग है। जिसमे पांच से दस हजार रू0 कि वसूली दलालो के माध्यम से की जा रही है। बैंक मैंनेजर कि इस मनमानी रवैया से आम जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वही पर बडो़खर यूपी बैंक के कर्मचारीयो के व्दारा लंबी वासूली का कार्य चल रहा है। अब योगी राज मे बैंक कर्मचारी भी कानून का पाठ सिखना शुरु कर दीए है।