एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। मुख्य अतिथि के रूप में आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो हुए शामिल
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा: चांडिल प्रखंड के काटिया की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो शामिल हुए। इस दौरान हरेलाल महतो ने आंदोलनकारी मोहन सिंह व जमीनी कुमार के चित्र पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा ने समाज की भलाई में अनमोल योगदान रहा है। उन्होंने अपने समय में ग्रामीणों को एकजुट करने तथा जागरूक करने का काम किया है।। इधर, फुटबॉल प्रतियोगिता में डैम कॉलनी चांडिल व जरियाडीह के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें डैम कॉलोनी चांडिल की टीम विजेता रहीं व जरियाडीह उपविजेता हुई। इसके अलावा HLM ENTERPRISES ने तृतीय तथा बीना सपोर्टिंग मुदीडीह ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप,आशु बेसरा,बुधेस्वर बेसरा,शिरिष गोड़, कालिया गोप,कलाचांद कुमार, आदि मौजूद थे।