FeaturedJamshedpur

चांडिल में बनेगा बाबा श्याम का विशाल मंदिर

जमशेदपुर। श्री श्याम कला भवन चांडिल द्वारा आयोजित श्री श्याम रजत जयंती के अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व विधायक सविता महतो ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। भजन संध्या कार्यक्रम में राजू डांस गु्रप कोलकाता के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य नाट्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। वही खलीलाबाद के प्रख्यात भजन गायक सह लेखक हरमहेंद्र सिंह रोमी व पटना के भजन गायिका रेशमी शर्मा ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति देकर श्याम भक्तों को झूमने में भाव विभोर कर दिया। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ जो देर रात तक चलते रहा। इस धार्मिक मौके पर भजन गायकों द्वारा बाबा श्याम के चरणों में की गयी भजनों की अमृत वर्षा ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत तथा नृत्य नाटिका रहा। श्री श्याम कला भवन के पदाधिकारियों ने मंत्री, विधायक व जमशेदपुर से आये समाजसेवी पप्पू सरदार समेत अन्य सम्मानित अतिथियों को पगड़ी पहना, दुपट्टा उड़ा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रजत जयंती के अवसर पर श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी और उपाध्यक्ष राजीव साव ने बताया कि चांडिल में जल्द भव्य व विशाल श्याम मंदिर का निर्माण हेतु चांडिल वासियों व श्याम भक्तों के सहयोग से प्रस्ताव पारित किया गया। उन्होंने कहा कि चांडिल में मंदिर निर्माण के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है जल्द ही भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। तीन दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम के प्रथम दिन श्री श्याम नाम की मेंहदी भक्तों ने रचायी थी। दूसरे दिन विशाल निशान यात्रा श्री श्याम मंदिर चांडिल से निकाली गयी थी। रजत जयंती पर चांडिल बाबा श्याम के जयकारों से गूंजता रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी लोगों आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button