हत्या लूट करने वाले कुख्यात बदमाश गैंगगिरोह के दो घायल समेत सात अपराधी गिरफ्तार
नेहा तिवारी
प्रयागराज। प्रयागराज जिले के कई थाना क्षेत्र मे हत्या व लूट जैसे जघन्य अपराध करने वाले गिरोह के दो घायल समेत कुल सात सदस्यो को स्थानीय थाने की पुलिस व यामुनापार तथा गंगापार एस ओ जी की टीम ने आलाकत्ल सामान समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा। डी आई जी , एस एस पी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व्दारा आज जिले मे हत्या लूट करने वाले गैंगगिरोह की धर पकड़ करने हेतु थाना पुलिस एंव एस ओ जी पुलिस टीम को दिए निर्देश पर एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन मे माण्डा प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित एस ओ जी पुलिस के साथ मिलकर बीती रात मे लालगंज मिर्जापुर मार्ग मे थानाध्यक्ष आंधी मे टि़पल मडर व लूट करने वाले गिरोह के मुठभेड़ के दौरान अपराधी प्रदीप कुमार जोशी व अनीश कुमार खरवार निवासी ओनसोन जखीबीरा डेहरी जिला रोहतास विहार को अवैध असलहो के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तार मे आए आरोपी से सघन पूछताछ उनके गैंग गिरोह के साथ जिले मे कौधिंयारा थरवयी शबावगंज तथा सोरिंव आदि क्षेत्रो मे हुई घटनाओ का खुलासा हुआ। इसीक्रम एस ओ जी गंगापार मनोज कुमार सिंह नबावगंज व सोरांव थाना पुलिस फोर्स के साथ चिन्हित उनके डेरो पर जब दबिस दी गयी मौके से पुलिस ने तीन शातिर बदमासो को पकडा़ जब की करीब पाँच बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले । जिसके बाद एस ओ जी पुलिस ने तुरन्त उत्तरी शहर पुलिस से संम्पर्क कर आरोपियों की पकड़ने हेतु सक्रीय किया । सूचना पर सम्बन्धित थाना पुलिस टीम ने हाइवे वाराणसी रोड पर सघन चूकिंग शुरु की और इसी बीच कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ना चाहा तो आपराधियों और पुलिस मे मुठभेंड हो गयी। पुलिस की जबाबी कार्यवाही मे बदमाश बलिराम जखीबिरा, रोहतास विहार घायल हो गया पुलिस फोर्स ने उसे समेत सभी को धर पकडा़ पूछताछ मे उसने माण्डा क्षेत्र मे पकडे़ गये दोनो शातिर बदमास समेत व संडोल व अमराज निवासी जखीबिरा विहार तथा विक्रम गुप्ता बादशाही मण्डी को गैंग गिरोह की बात बताई ।सघन पूछताछ मे उन्होने सिलसिले वार जिले मे कयी लूट आदि वारदात का खुलासा किया। तलासी मे पुलिस को उनके कब्जे से दो तमचा कारतूस , चापड़ हसिया पेचकस, चाकू अन्य कयी सामान बरामद हुआ। अपराधितो की कुंडली खंगाली तो इनके विरुध्द कयी मुकादमे दर्ज पाए गये ।