खरना के दिन सामाजिक संगठन ‘‘नींव एक नए कल की‘‘ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ व्रतधारियों के बीच प्रसाद का वितरण बारीडीह गोलचक्कर के समीप किया गया।
जमशेदपुर। सामाजिक संगठन के द्वारा छठ व्रतियों के बीच निःशुल्क सूप व पूजा सामग्री का वितरण जमशेदपुर पूर्वी के लोकप्रिय विधायक सरयू राय के हाथो संपन्न हुआ। छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल, नींबू ,सेव, संतरा, पानी फल, गन्ना एवं पूजन सामग्री का वितरण हुआ।
माननीय विधायक सरयू राय नें संस्था के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि मैं पिछली बार भी इस मंच पर आया था। सदस्यों के द्वारा बेहतर तरीके से कोरोना गाईडलाईन के तहत ही सेवा दिया जा रहा है। व्रतियों को पूजा में दी जाने वाली सभी सामान सूप में संस्था के सदस्यो द्वारा दी गई है।
सामाजिक संगठन ‘‘नींव एक नल की ‘‘ के अध्यक्ष ऋषि पांडेय ने बताया कि हमारा संगठन छठ व्रतियों को पिछले पांच वर्षो से लगातार सेवा दे रहा है इसी क्रम में आज छठ व्रतियों के बीच 301 सूप सहित तमाम पूजा सामग्री बांटा गया है। यह सेवा सहयोग आपस में सदस्यों के द्वारा मिलकर ही किया जाता है।
पूजन सामग्री वितरण करनें के दौरान भाजमो नेता राम नारायण शर्मा, विधायक सरयू राय के निजी सहायक सुधीर कुमार सिंह, अमित शर्मा, सौरभ (बबलू),अमित पाठक,अनीत झा,उमा सिंह,गौतम,धीरज ओझा,राजन राजपूत,पिंकू सिंह,बिपिन,धनजी, सुरेश ठाकुर,अनिल सिंह,अनिल यादव,मनीष कुमार सहित दर्जनो युवा सदस्य उपस्थित थे।