EducationFeaturedJamshedpur

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, 2100 छठ व्रतियों के बीच होगा नि:शुल्क पूजन सामग्री वितरण


जमशेदपुर. शहर में महापर्व छठ पूजा को देखते हुए रविवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. रविवार को वे अपनी टीम के साथ निकले और शहर भर में जितने भी छठ घाट है उसका निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि छठ पूजा एक महापर्व के रूप में मनाया जाता है. आस्था का पर्व छठ पूजा में छठ व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका भी खयाल रखा जा रहा है. उन्होंने कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया की कई घाट ऐसे है जो पहले से काफी साफ सुथरे है और कई घाट ऐसे है जिनमे अब भी काफी काम बाकी है. कहीं स्लैग बिछा कर घाट जाने वाले रास्ते को समतल करना है तो कहीं पेवर्स ब्लॉक बिछाया जा रहा है. छठ व्रतियों का पूरा खयाल रखा जा रहा है. इस दौरान पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि प्रभाकर साहू ने बताया कि दो साल से कोरोना को देखते हुए पूजा में छूट नहीं थी पर इस साल सरकार ने पूजा के दौरान नियमों में ढील दी है. पहले की तरह इस साल भी लोगों के बीच निशुल्क प्रसाद का वितरण किया जायेगा. मास्क और सेनेटाइजर की भी व्यवस्था की जाएगी. ऐसे लोग जो घाट तक आने में असमर्थ है उन्हे वाहनों को मदद से घाट तक पहुंचाया जाएगा. कांग्रेस मानगो प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर घाटों की सफाई की जा रही है. छठ के दिन घाट तक 9 स्टॉल लगाया गया है जिसमे मेडिसिन को भी सुविधा उपलब्ध होगी इसके अलावा खुदीराम बोस चौक के पास 2100 छठ व्रतियों के लिए नि:शुल्क पूजन सामग्री वितरण की व्यवस्था की गयी है.

Related Articles

Back to top button