FeaturedJamshedpur
तैलिक साहू महासभा ने निःशुल्क बांटी लौकी
जमशेदपुर। रविवार को साकची भामाशाह चौक पर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्धारा छठ पर्व के अवसर पर जरूरतमंद छठ व्रत धारियों के बीच में निःशुल्क लौकी वितरण किया गया। तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि इसी स्थान पर 9 नवंबर मंगलवार को छठ पूजा सामग्री एवं सूप का वितरण निःशुल्क होगा।
मौके पर जिला वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, शिव लोचन साह, लीगल एडवाइजर संजय साह, पप्पू साहू, पिंटू साह, जिला प्रवक्ता राकेश कुमार, शिक्षक राजेश प्रसाद, दीपक साव, भोला प्रसाद, आदित्य धनराज साह, राजेश प्रसाद, अशोक साहू, चंदन काशी, श्रवण साहू, सुदामा साहू, सुमित कुमार, रवि राज आदि उपस्थित थे।