FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर की टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने दी 10 सेवानिवृत कर्मचारियों को विदाई

रोशन पांडेय
जमशेदपुर। शहर के टाटा मोटर्स प्लांट की अधीकृत यूनियन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से 10 कर्मचारियों के लिए विदाई समारोह आयोजित की गयी. टेल्को लेबर ब्यूरो के पास स्थित यूनियन आफिस में अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हुए 10 कर्मचारी को विदाई दी गयी। इस क्रम में अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह ने मोमेंटो और शॉल देकर सभी को सम्मानित किया. सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों ने यूनियन द्वारा दी जा रही विदाई को एक अच्छी पहल बताते हुए आगे भी कायम रखने की बात की और यूनियन के द्वारा किये गए सभी कार्यों को सराहा. महामंत्री आरके सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप सभी कर्मचारी से मिलने वाला सहयोग हम लोगों को प्रेरित करता है कि हम लोग आप सभी के लिए हमेशा कुछ अच्छा कर सके. हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति स्वाभिमान के साथ काम करें और सम्मान के साथ सेवानिवृत हो. सेवानिवृत्त होने के बाद समाज में सहयोग करें और यूनियन को भी वैचारिक रूप से सहयोग दें. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और खुशी-खुशी जीवन व्यतीत करें यही भगवान से प्रार्थना है. इस अवसर पर अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने अपने संबोधन में कहा कि आप सबका आशीर्वाद और स्नेह की आवश्यकता हम लोगों को लगातार है. आप सबों की दुआओं और आशीर्वाद से ही आने वाले समय के तमाम चैलेंज को यूनियन पूरा कर सकेगी. हम आशा करते हैं कि आप सब स्वस्थ रहेंगे. इस अवसर पर सभी आफिस बियरर, कमिटी मेम्बेर्स, एक्टिव मेंबर और आरके सिंह फैंस क्लब के लोग मौजूद थे. इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन सैनी जी ने किया. सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों में प्रमथा नाथ दास हीट ट्रीटमेंट, अशोक कुमार शर्मा ट्रांसमिशन, रमेश सिंह मेंटेनेंस ट्रांसमिशन, जसपाल सिंह वेहिकल फैक्टरी, अनिल कुमार कैब एंड कॉल, प्रदीप कुमार सिंह, रमाकांत हाज़रा, आरडब्ल्यू सिंह एक्सल, गौतम पॉल एक्सल, बी एस यादव मेंटेनेंस सीपीएस विभाग से है.

Related Articles

Back to top button