BiharFeatured

कांग्रेस उम्मीदवार राजेश मिश्रा के समर्थन में उतरे झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री बंधू तिर्की, गांव के लोगों से किया वोट की अपील।


तिलक कु वर्मा
बिहार बांका. बिहार में पंचायत चुनाव का सिलसिला चल रहा है. इसी बीच बुधवार को राज्य के तारापुर में लोगों से मिलने झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की पहुंचे. तारापुर के एक गांव में एक सभा आयोजित की गयी थी. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि चुनाव हो जाने के बाद कोई नहीं मिलने आता है. साथ में उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी का पार्टी ऐसा नहीं है. आगे उन्होंने लोगों से बात चीत किया. ग्रामीण लोगों से पूछा की यहां इस गांव में स्कूल है या नहीं. पढ़ाई होता है की नहीं.उन्होंने लोगो से कहा कि लोग उनकी पार्टी को सेवा करने का मौका दे ताकि तारापुर का विकास अच्छी तरह से वह कर सके साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि आज देश मे जितने भी आदिवासी है अगर उनका विकास कोई कर सकता है तो वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही कर सकता है। तारापुर में लोग जानवर की तरह रहने पर मजबूर है ना आवास की सुविधा है ना पानी की सुविधा इसकी वजह से इस गाँव के लोग कई बीमारी से ग्रसित हो जा रहे है तारापुर की स्थिति को देख कर सभी नेताओं को सीख लेने की ज़रूरत है ताकि यहाँ के लोगो का जीवन यापन अच्छी तरह से हो सके। इसी को लेकर उन्होंने लोगो से अपील की की तारापुर की तमाम जनता कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा को समर्थन करे ताकि कांग्रेस पार्टी तारापुर के सभी वर्ग के लोगो का विकास कर सके।

Related Articles

Back to top button