राष्ट्रपति भवन में है मुगल गार्डन कौन बदलेगा नाम::बाबर खान
जमशेदपुर ;ठाकुर प्यारे लाल रामनवी मैदान का नाम बदल कर बाबा तिलका मांझी रखा जाए।
झामुमो नेता बाबर खान ने दिनांक 27,10,21 को जुबली पार्क में मुगल गार्डन के बोर्ड पर पोती गई कालिख पर विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि हिंदुस्तान के महामहिम राष्ट्रपति के भवन के पीछे तरफ में मुगल गार्डन है जिस पर हिंदू महासभा ने अपना विरोध प्रकट किया था नाम को बदलकर डॉ राजेंद्र सिंह नाम किया जाए लेकिन आज तक नहीं हुआ कोन बदलेगा वहां जाकर नाम बाबर खान ने कहा लॉर्ड हार्डिंग की पत्नी लेडी हार्डिंग ने तब यहां भारतीय शैली के उद्यानों का प्रस्ताव दिया और फिर मुगल उद्यान की परिकल्पना भी की उन्होंने श्रीनगर में निशांत बाग और शालीमार बाग देखा जो उन्हें बहुत भाये तभी से मुगल उद्यान शैली उनके मन में बैठ गयी थी वह इन बागों से इस तरह रोमांचित हो उठी थीं कि मुगल गार्डन को साकार होते देखना चाहती थीं
बाबर खान ने कहा इतिहास पढ़ने वाले गंदी राजनीति करने वाले को समझाएं और इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो
खान ने कहा कि मोहम्मद जलालुद्दीन अकबर के विचारों को पढ़ें जो इतिहास के पन्नों में है कि उन्होंने अपने हिंदू पत्नी
जोधा बाई के साथ हर हिंदू के प्रति उनका प्रेम भाव क्या रहा है जोधा बाई के लिए महल में एक शानदार मंदिर भी बनवाया और बढ़ चढ़कर पूजा में भाग लिया कभी मुगल बादशाह ने हिंदू,मुस्लिम, के बीच भेद भाव नहीं किया जो आज दिखता है
बाबर खान ने कहा जिला प्रशासन के मोन धरण के करण ये सब हो रहा है एक विशेष धर्म के लोगों पर कानून का डंडा और एक पर विचार विमर्श ये किया हो रहा है शांत जमशेदपुर को अशांत करने में कोन लोग है किस पार्टी से हैं कोन संगठन इन लोग के पीछे काम कर रहा है सार्वजानिक हो और कठोर कानूनी कार्रवाई हो
बाबर खान ने कहा चित्र उनका लगाया जाता है जिनका चरित्र अच्छा होता है। चौक चौराहे पर उनका नाम होता है जो ऐतिहासिक महा पुरुष होते हैं। और जो अपने देश के लिए और राज्य के लिए शहीद होते हैं ताकि उनके नाम अमर रहे। बाबर खान ने जिला प्रशासन से मांग किया के साकची कसीडीही ठाकुर प्यारे लाल रामनावी मैदान का नाम बदला जाए जो एक परिवार द्वारा रखा गया है। बाबर खान ने कहा ऐतिहासिक महापुरुष बाबा तिलका मांझी के नाम रखा जाए कसीडीह दुर्गा पूजा मैदान का नाम।