FeaturedJamshedpur
		
	
	
उलीडीह थाना में सिख समुदाय के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में सिख समुदाय के लोग एसएसपी से की मुलाकात।

कुलदीप चौधरी
जमशेदपुर;25 अक्टूबर को उलीडीह थाना में सिख समुदाय के लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में सिख समुदाय के लोग एसएसपी से मुलाकात की।25 अक्टूबर को उलीडीह थाना द्वारा रोड जाम करने में 30 नामजद एक सौ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था इसको लेकर सिख समुदाय एवं समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश है क्योंकि सड़क जाम की स्थिति दरोगा प्रदीप कुमार द्वारा मांगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह के साथ धक्का-मुक्की एक दुर्व्यवहार करने के कारण उत्पन्न होते अगर दरोगा प्रदीप कुमार ने दुर्व्यवहार धक्का-मुक्की नहीं की होती तो ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती।सिख समुदाय के लोगों ने एसएसपी महोदय से आग्रह किया कि न्याय पूर्ण कार्रवाई कर इस केस को लेकर दर्ज की गई प्राथमिकता को अविलंब रद्द किया जाए ।
				

