FeaturedJamshedpur

भारतीय जन मोर्चा महिला मोर्चा की टीम ने किया छठ घाट का निरक्षण।

जमशेदपुर; केंद्रीय छठ पूजा समिति की सयोजिका मंजू सिंह ने अपनी पुरी टीम के साथ बारीडीह और बागुनहातू छठ घाटों का दौरा किया । उसमें बारीडीह के तिलक नगर घाट, निराला पथ घाट ,जिला स्कूल घाट, भोजपुर कॉलोनी घाट, तथा बागुनहातू के डोंगा घाट, बिहारी घाट, तथा मनसा मंदिर घाट। कुल सात घाटों का पुरी टीम ने भ्रमण किया सभी ने मिलकर तय किया कि सभी घाटों पर साफ सफाई ,लाइट महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने के लिए व्यवस्था ,व्रत धारियों को ध्यान में रखते हुए चाय, दातुन, आम की लकड़ी की व्यवस्था। सबसे आवश्यक सब ने यह तय किया की नदियों में जो व्रत धारी स्नान करके सूर्य देव को आर्क देने जाएंगे इसके लिए बांस की बैरिकेटिंग लगानी जरूरी है। क्योंकि नदी जो है पथरीली है इनकी गहराई कहां कितनी होगी इसकी जानकारी लोगों को नहीं है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो। जिन घाटों में ज्यादा भीड़ होता हो वहां प्रशासन की व्यवस्था होनी चाहिए। घाटों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव होना चाहिए। आज इस निरीक्षण में सह संयोजिका वंदना नमता, किरण सिंह तथा जिला के पदाधिकारी काकुली मुखर्जी , मिस्टू सोना, पिंकी विश्वास, आरती मुखी, सीता, सीमा तथा पुतुल सिंह,रंजिता उपस्थित रही। साथ ही महिलाओं को मिली जिम्मेदारी को सफल बनाने के लिए हमारे सहयोगी भाई धर्मेंद्र जी ,विकास जी ,गौतम धर, मार्टिन, मृत्युंजय पांडे, भागवत मुखर्जी, विजय नारायण जी, राजू राव सारे लोग upsthit थे । सभी ने मिलकर प्रशासन से शांतिपूर्ण छठ की व्यवस्था की मांग की।

Related Articles

Back to top button