FeaturedUttar pradesh
कोटेदारी के चुनाव में जमकर हुई धांधली में शिकातयकर्ता ने अधिकारियों पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
नेहा तिवारी
प्रयागराज;कोरांव तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रत्योंरा करपिया में 8 अक्टूबर को हुए कोटेदारी के चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता अश्वनी कुमार तिवारी ने तहसील दिवस के साथ आँनलाइन आई जी आर एस पर शिकायत करते हुए जाँच की मांग की है। पर आज तक कोटेदार पर कोई ठोस कार्यवाही नही हुई।
बता दे कि ग्राम पंचायत में बीते दिन में हुए चुनाव में दुसरे गाव के लोगो से मतदान कराया गया और किसी भी मतदान का आधार व अन्य आईडी नही चेक की गई, जबकि उच्चधिकारियो का आदेश था कि आईडी देख कर ही मतदान स्थान पर मतदान कराया जाए। अब देखने वाली बात यह है कि प्रकरण उपरोक्त में क्या कार्यवाही होती है। शिकायत कर्ता ने जिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जाच की मांग की है।