FeaturedJamshedpur

इंसानियत हुई फिर से शर्मसार बिरसानगर में जन्मे बच्चे को नाली में फेंक बच्चे की हुई मौत।

जमशेदपुर;बिरसानगर में इंसानियत को एक बार फिर से शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है बिरसानगर ज़ोन no 8, रविदास कॉलोनी की घटना है,जंहा पर किसी ने 2 दिन के एक नवजात शिशु को ,गंदी नाले की पानी में फेंक दिया गया था,वो बच्चा प्लास्टिक के साथ मे नाले में फंस गया था,लोग आ – जाकर देख रहें थे–तभी अनुकृति संस्था के अध्यक्ष बबलु राज को,लक्ष्मी रविदास से पता चला और तुरंत बिरसानगर थाना के बड़ा बाबू,तरुण कुमार को फोन कियें,तरुण जी ने अपनी टीम भेजी–और अनुकृति संस्था के मेम्बेर्स ने उस नाले में जाकर उस शिशु को निकालकर ,प्रशाशन के हवाले कर दिया।।। अनुकृति संस्था के बबलु राज,कृष्णा रजक,सरदीप रविदास,राजा सिंह,और मनोज मछुवा ने ,इंसानियत दिखा कर उस शिशु को दफना दिया गया।।।

Related Articles

Back to top button