FeaturedJamshedpur
साकची थाना प्रभारी के नेतृत्व में सड़क किनारे लगने वाले पत्ता मार्केट को किनारे किया गया
जमशेदपुर;जमशेदपुर के साकची बाजार स्ट्रेट माइल रोड से साकची थाना प्रभारी के नेतृत्व में सड़क किनारे लगने वाले पत्ता मार्केट को किनारे किया गया दुकान बाहर लगाने के कारण सड़कों पर आवागमन काफी हद तक बाधित होता है गौरतलब हो कि यह सड़क बारीडी इलाके को साकची और कदमा से जोड़ती है लाखों की संख्या में यहां लोगों का आवागमन रोजाना होता है सड़क पर अतिक्रमण होने के कारण बाजार इलाके में अधिकतर समय भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है सड़क के किनारे लगने वाले पत्ता मार्केट को साकची थाना प्रभारी द्वारा पीछे करवाया गया साथ ही साथ सड़क के दोनों किनारे पर दुकानों के बाहर अतिक्रमण को भी हटाया गया वैसे थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि रोजाना इलाके में जांच अभियान चलाया जाएगा और अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी ।