FeaturedUttar pradesh
ढेडिया के कार्यक्रम में अनामिका चौधरी ने सुख समृद्धि की कामना की
नेहा तिवारी
प्रयागराज; ढेडिया के कार्यक्रम में कल रात श्रीमती अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश भाजपा ने लोगो के सुख समृध्दी के लिए कामना किया साथ में मंदाकिनी मिश्रा, मृणाली मिश्रा ,रुमाली, सुमन बाला, मिता दास आदि उपस्थित में स्वस्थ की कामना किए।