जमशेदपुर हिन्दू युवा एकता वाहिनी के सदस्यों की एक आपात बैठक बुलाई गयी।
जमशेदपुर;बैठक में पिछले दिनों नवरात्र के दौरान हिंदू योद्धा अभय सिंह के साथ जिले के उपायुक्त के द्वारा गलत सूचना पर हुई बहस को, कुछ लोग समाज को बांटने का आधार बना रहे है।जो सरासर गलत है। अध्यक्ष जुगनू वर्मा ने कहा कि अगर जिला प्रशासन ने बाबर खान को मोहरा बनाकर अभय सिंह को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो जिला प्रशाशन जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार रहे। जिला प्रशासन से अनुरोध है बाबर खान पर शहर में धार्मिक भावना उकसाने एवं सनातन धर्मावलंबियों की भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में बाबर खान पर मुकदमा दर्ज हो एवं उसकी गिरफ्तारी हो। इससे पूर्व भी बाबर खान द्वारा शहर में धार्मिक सौहार्द बिगड़ने के मामले में कई बयान दिए है।
अगर अभय सिंह जी की गिरफ्तारी होती है तो हिन्दू युवा एकता वाहिनी के एक एक कार्यकर्ता श्री जुगनू वर्मा जी की अध्यक्षता में जन आंदोलन को प्रतिबद्ध है।