झारखंड प्रांतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के महाराजा अग्रसेन जी कि प्रतिमा अधिष्ठापन की मांग पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने त्वरित पहल की, पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बाँटा चौक अथवा जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय गोलचक्कर पर प्रतिमा अधिष्ठापन के लिए उपायुक्त को अनुशंसा पत्र भेजा.
जमशेदपुर;पूर्वी के विधायक सरयू राय ने झारखंड प्रांतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन कि मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त को पत्र लिखकर अग्रवाल समाज के संस्थापक एवं अग्रदूत महाराज अग्रसेन की प्रतिमा के लिए साकची बाजार अंतर्गत बाटा चौक एवं जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय के समीप चौक पर स्थान आवंटन करने के दिशा में आवश्यक निर्देश देने कि अनुशंसा की. गौरतलब है कि कल रविवार को झारखंड प्रांतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रतिनिधिमंडल ने महासचिव अजय चेतानी एवं प्रांतीय सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश शोनथालिया के नेतृत्व में विधायक सरयू राय से प्रतिमा के लिए स्थल आवंटित करने की मांग की थी. श्री राय की इस सार्थक पहल पर उनके विधायक प्रतिनिधि ( व्यवसायी मामलों) आकाश शाह ने आभार प्रकट किया है और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की हैं , आकाश शाह ने कहा की अग्रवाल समाज की बहुप्रतिक्षित मांग थी की उनके परम पूजनीय भगवान श्री अग्रसेन महाराज की एक भव्य और विराट प्रतिमा शहर के प्रमुख चौक चौराहे पर अधिष्ठापन हो और शहर के लोग, भावी पीढ़ी अग्रसेन महाराज के विचारों, उनके जीवन मूल्यों को समझे और उनके जीवन से प्ररेणा लेकर देश और समाज को मजबूत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. श्री राय के सौजन्य से समाज हित में की गई यह पहल अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय है और निश्चित ही समाज के सामूहिक प्रयास से जल्द प्रतिमा का अधिष्ठापन किया जाएगा.