FeaturedJamshedpur

अग्रहरि समाज : जयकिशन अध्यक्ष व प्रदीप बने महामंत्री युवा मंच के तीनों पदों में निर्विरोध जीत


जमशेदपुर;अग्रहरि समाज एवं जमशेदपुर अग्रहरि युवा मंच की कार्यसमिति का चुनाव आज जुगसलाई शिव मंदिर में संपन्न हुआ. चुनाव में जमशेदपुर अग्रहरी समाज के अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव किया गया. साथ ही महाराज श्री अग्रसेन जयंती समारोह भी धूमधाम से मनाया गया. इसकी शुरुआत सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलित कर और श्री अग्रसेन जी की आरती के साथ हुई. इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक कमिटी की वोटिंग हुई.
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दीपक अग्रहरि एवं जयकिशन अग्रहरि, महामंत्री पद हेतु प्रदीप अग्रहरि (जुगसलाई) व विनोद अग्रहरी (जुगसलाई) तथा अनिल अग्रहरि ने कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन किया था. समाज के कुल 625 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. इसमें जयकिशन अग्रहरी को 321 जबकि दीपक अग्रहरि को 281 वोट मिले. इसतरह जय किशन अग्रहरि 40 वोटों से जीतकर अध्यक्ष घोषित किये गये. वहीं महामंत्री पद के लिए किस्मत आजमा रहे प्रदीप अग्रहरी को 318 और विनोद अग्रहरी को 282 वोट मिले. प्रदीप अग्रहरि 36 वोटों से विजयी घोषित हुए. अनिल अग्रहरि निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए.
दूसरी ओर अग्रहरी युवा मंच के अध्यक्ष, महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष तीनों पद पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये. अध्यक्ष पद पर रतन अग्रहरी, महामंत्री दीपक अग्रहरि एवं कोषाध्यक्ष अमित अग्रहरि बने. चुनावी कार्यक्रम केंद्रीय युवा अध्यक्ष पवन अग्रवाल एवं प्रदेश युवा महामंत्री (झारखंड) संतोष अग्रहरी के नेतृत्व में हुआ.

Related Articles

Back to top button